हिमाचल कोली समाज की 10 वीं राज्य स्तरीय सभा का आयोजन 26 मई 2013 को राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में किया जा रहा है।इस सम्मेलन में देश और प्रदेश से स्वजातीय और समाज प्रेमी सम्मिलित होंगे। विशेषकर अखिल भारतीय कोली समाज का नेतृत्व इस सम्मेलन में पहुंचेगा। मुख्यातिथि डा0 कर्नल धनी राम शांडिल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री, लोक सभा सांसद विरेन्द्र कश्यप, मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार होंगे। वर्तमान एवं भूतपूर्व विधायक सांसद अध्यक्ष जिला परिषद एवं पंचायती राज संस्था के पदाधिकारी सम्मेलन की शोभा बढ़ाऐंगे। सम्मेलन में अगले तीन वर्षों के लिए प्रदेश कोली समाज की नई कार्यकारिणी भी घोषित की जाऐगी। सम्मेलन में आमंत्रित सुझावों पर विस्तार से चर्चा होगी। समाज की सरकार से मुख्य मागें, कोली समाज के नाम पर समुदाय भवन बनाने के लिए सरकार द्वारा सहयोग, कोली समाज कल्याण बोर्ड का गठन, 85वा संविधान संशोधन लागू करना, प्रदेश में पंचायतों द्वारा बाटी गई शामलात भूमि पर मालिकाना हक दिया जाना, अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए विशेष योजनाएं बिना किसी भेदभाव के कार्यान्वित की जाए और कोली समाज के समुदाय के साथ हो रहे अत्याचार बंद हो और अत्याचार करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो। समाज के सदस्य और अन्य लोग सादर आमंत्रित है।
Related Post
कोली समाज राजगढ़ का समागम 2010 कोली समाज राजगढ़ का समागम 2010 की कुछ तस्वीरें
कोली समाज की बदी सोलन में सभा कोली समाज का सम्मेलन 6 मई 2012 को जिला सोलन के बदी में ग्राम पंचायत भटोली कलां के तहत
कोली समाज का देश के लिए अहम योगदान : शांडिल हिमाचल प्रदेश कोली समाज सभा का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन रविवार को सोलन के संस्कृत कॉलेज में आ
बुद्द जयंतिकोली समाज की सिरमौर ईकाइ बुद्द जयंति पर नाहन में सांस्कृतिक आयोजन करेगी! ज़िला अध्यक्ष रतन कश्यप ने
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 $type={blogger}:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.