हिमाचल प्रदेश कोली समाज की नई कार्यकारणी का गठन कर लिया गया है। जिसमें सर्वसम्मती से रोशन लाल डोगरा को दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। सोलन में आयोजित 10वें सम्मेलन में अगले तीन सालों के लिए कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। अच्छर पाल कौशल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रतन कश्यप और अमित नन्दा को उपाध्यक्ष, उतम कश्यप को महासचिव, नरेश कश्यप को संगठन सचिव, सतीश आर्य को कार्यालय सचिव, लायक राम कश्यप को वित सचिव और सन्तोष कुमार को प्रैस सचिव नियुक्त किया गया।
सोलन में आयोजित इस सम्मेलन में अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, डा0 कर्नल धनी राम शांडिल समाजिक अधिकारिता मंत्री, सांसद वीरेन्द्र कश्यप, अखिल भारतीय कोली समाज के महासचिव हरि शंकर मोहार, राजस्थान कोली समाज के अध्यक्ष नत्थू लाल, द्रोपदी देवी, संसदीय सचिव विनय कुमार, विधायक सुरेश कश्यप, कैलाश फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन बृज लाल, कोली समाज कांगड़ा के अध्यक्ष पंजाब सिंह, सिरमौर के जिला अध्यक्ष रतन कश्यप, सोलन के जिला अध्यक्ष आंनन्द चौहान, शिमला के अध्यक्ष उतम कश्यप, महिला संयोजक आशा कश्यप, सुनीता कश्यप, युवा संयोजक केशव राम, संगठन सचिव गोपाल झिल्टा, वित सचिव जगजीत सिंह, महासचिव जगदीश चंद, बी आर तनवर, शिव चंद रोखा, धर्म पाल, विनोद सुल्तानपुरी, केदार सिंह जिंदान, और जिला परिषद एवं पंचायती राज संस्था के वर्तमान और भूतपूर्व पदाधिकारियों ने भाग लिया।
सोलन में आयोजित इस सम्मेलन में अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण पंवार, डा0 कर्नल धनी राम शांडिल समाजिक अधिकारिता मंत्री, सांसद वीरेन्द्र कश्यप, अखिल भारतीय कोली समाज के महासचिव हरि शंकर मोहार, राजस्थान कोली समाज के अध्यक्ष नत्थू लाल, द्रोपदी देवी, संसदीय सचिव विनय कुमार, विधायक सुरेश कश्यप, कैलाश फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन बृज लाल, कोली समाज कांगड़ा के अध्यक्ष पंजाब सिंह, सिरमौर के जिला अध्यक्ष रतन कश्यप, सोलन के जिला अध्यक्ष आंनन्द चौहान, शिमला के अध्यक्ष उतम कश्यप, महिला संयोजक आशा कश्यप, सुनीता कश्यप, युवा संयोजक केशव राम, संगठन सचिव गोपाल झिल्टा, वित सचिव जगजीत सिंह, महासचिव जगदीश चंद, बी आर तनवर, शिव चंद रोखा, धर्म पाल, विनोद सुल्तानपुरी, केदार सिंह जिंदान, और जिला परिषद एवं पंचायती राज संस्था के वर्तमान और भूतपूर्व पदाधिकारियों ने भाग लिया।
0 $type={blogger}:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.