

हिमाचल प्रदेश कोली समाज सभा का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन रविवार को सोलन के संस्कृत कॉलेज में आयोजित किया गया। इसमें कि प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों से कोली समाज सभा से जुड़े लोगों ने भाग लिया। सभा के इस 10वें प्रदेशस्तरीय सम्मेलन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शाडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार, सांसद वीरेद्र कश्यप व पच्छाद विधायक सुरेश कश्यप ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर कर्नल धनीराम शांडिल कहा कि कोली समाज का देश के लिए अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कोली जाति का इतिहास पुस्तक में इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख किया गया है। इसमें समाज के 27 महान पुरुषों के उदाहरण दिए गए है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम हो या अन्य सामाजिक कार्य कोली समाज के लोगों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में किसी एक राजनीतिक दल या किसी संस्था का हाथ नहीं है। इसके पीछे समाज से जुड़े हरेक व्यक्ति का हाथ रहता है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की माग पर प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से प्रदेश में कोली समाज बोर्ड के गठन की माग की जाएगी ।
इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से कोली समाज को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए धनराशि भी मुहैया करवाने का ऐलान किया है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कोली समाज प्रदेशाध्यक्ष आरएल डोगरा, पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कोली समाज संरक्षक रामनाथ गोविंद, पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष सत्य नारायण पंवार, आनंद चौहान सहित कोली समाज के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
0 $type={blogger}:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.