Searching...

बुद्ध जयन्ति 2011



कोली समाज राजगढ़ जिला सिरमौर ने बुद्ध जयन्ति 2011 हर्षोल्‍लास के साथ मनाई। राजगढ़ के राधा कृष्‍ण मन्दिर में मनाई गई इस जयन्ति के मुख्‍य अतिथि श्री वीरेन्‍द्र कश्‍यप सांसद थे जबकि विशिष्‍ठ अतिथि राज्‍य सहकारी बैंक के अध्‍यक्ष श्री चन्‍द्र मोहन ठाकुर थे । इस अवसर पर विभिन्‍न वक्‍ताओं ने महात्‍मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षाओं को आत्‍मसात करने का सन्‍देश दिया। सांसद श्री वीरेन्‍द्र कश्‍यप ने कहा कि आज बुद्ध धर्म पूरे विश्‍व का धर्म बन गया और महात्‍मा बुद्ध की शिक्षाएं आज के परिपेक्ष्‍य में प्रासंगिक होती जा रही है। उन्‍होने समाजिक समरसता पर भी बल दिया। श्री चन्‍द्रमोहन ठाकुर ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि जिस समाज में शिक्षा का प्रसार होता है वहां पर अन्‍याय स्‍वत: ही मिट जाता है । श्री ठाकुर ने इस अवसर पर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से इसका लाभ उठाने का आहवान किया। इस समारोह में प्रदेश कोली समाज के अध्‍यक्ष श्री रोशन लाल डोगरा जिला परिषद की अध्‍यक्षा दयाल प्‍यारी श्री दीन दयाल वर्मा सोलन इकाई के प्रधान ओ0पी0 पंवार विभिन्‍न इकाईयों के पदाधिकारियों और विद्वानों ने अपने विचार व्‍यक्‍त किए। इस अवसर पर समाज के राष्‍ट्रीय सचिव श्री केशव भी उपस्थित थे। इस समारोह में बामसेफ के प्रदेश अध्‍यक्ष श्री हेम चोहान और उतर प्रदेश से आये श्री मिलाप ने बुद्ध पर सारगर्भित जानकारी दी। विभिन्‍न लोगों को सम्‍मानित भी किया गया। राजगढ़ इकाई के प्रधान श्री रतन कश्‍यप ने समाज के लोगों से शिक्षित होने संघर्ष करने और आत्‍मसम्‍मान के साथ कार्य करने का आहवान करते हुए सभी का आभार व्‍यक्‍त किया । 

0 $type={blogger}:

Post a Comment